सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना 37वां जन्मदिन

नालंदा जिले के रैतर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने अपने 37वें जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया। उन्होंने इस मौके पर किसी बड़ी पार्टी या निजी जश्न के बजाय स्कूली बच्चों को उपहार देकर खुशी साझा की।
राजेश कुमार ने स्थानीय विद्यालय में पहुंचकर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम वितरित किए और बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। इस अनोखी पहल से न सिर्फ बच्चे, बल्कि शिक्षक और ग्रामीण भी बेहद प्रसन्न नजर आए।

स्थानीय लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आजकल लोग अपना जन्मदिन अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं, लेकिन राजेश कुमार ने इसे समाजसेवा से जोड़कर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। वहीं, उपहार पाकर बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।
राजेश कुमार ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं। मेरे जन्मदिन का असली जश्न तभी पूरा होता है जब मैं किसी के चेहरे पर खुशी ला सकूं। इस छोटे से प्रयास से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की मेरी कोशिश रही है।

