अब नालंदा में ही मिलेगा राजधानी जैसा इलाज,श्री श्याम हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन, अब हर बीमारी का इलाज सस्ता और बेहतर

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित नाला रोड में श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, लोजपा(रा) के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, बजरंग दल के कुंदन कुमार तथा अस्पताल के संचालक शशि कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि खाटू श्याम के नाम से समर्पित यह अस्पताल आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त है। यहाँ ओपीडी, आईसीयू, ओटी सहित मल्टी स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं और यह क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

अस्पताल के संचालक शशि कुमार ने बताया कि यह हॉस्पिटल हर प्रकार की बीमारियों के इलाज की एकमात्र पूर्ण व्यवस्था वाला केंद्र है, जहां विशेषज्ञ फिजिशियन, सर्जन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छोटे मुखिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक बार जरूर इस अस्पताल में आकर यहां की सुविधाओं का अनुभव लें।

डॉ. सानू रंजन ने जानकारी दी कि श्री श्याम हॉस्पिटल में ओपीडी से लेकर आईपीडी, आईसीयू से लेकर ओटी तक की सभी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं। प्रत्येक बीमारी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है, जो आधुनिक तरीके से सटीक और सुलभ इलाज सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि यहां बेहतर इलाज सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, लोजपा(रा) जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, कांग्रेस नेता छोटे मुखिया, बजरंग दल के कुंदन कुमार, राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पटेल, डॉ. सानू रंजन, अश्वनी मुखिया, युवा नेता पंकज कुमार समेत कई गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
