धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि, महादेव की बारात में शामिल हुए वास्तु बिहारवासी

नालंदा: जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे। पूरे जिले में भक्तिमय माहौल बना रहा और हर ओर “हर हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे।
इसी क्रम में दीपनगर स्थित वास्तु बिहार फेज-1 परिसर में भी सोसाइटी के सदस्यों द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ शिवरात्रि का आयोजन किया गया। परिसर में स्थित शिवालय को भव्य रूप से सजाया गया, जहां सुबह से ही महिलाएं और भक्तगण पूजा-अर्चना में लीन रहे।

शाम को बच्चों और युवाओं द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसमें शिव-पार्वती विवाह की झलक प्रस्तुत की गई। झांकी के साथ परिसर के लोग महादेव की बारात में शामिल हुए और भक्ति गीतों व डीजे की धुन पर श्रद्धा और उमंग के साथ नृत्य करते नजर आए।
सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा ने कहा, “हमारी सोसाइटी में हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है। महादेव के विवाह में हम सभी शामिल होकर भक्तिमय माहौल बनाए रखते हैं और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव-पार्वती विवाह के साक्षी बनते हैं।”
इस अवसर पर शांतनु पटेल, राजीव सिन्हा, नीरज कुमार, बिनोद कुमार, गोल्डी जी, संजीव कुमार, रईस यादव समेत अन्य कई सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिससे संपूर्ण परिसर शिवमय हो गया।
