बाबा मणिराम अखाड़ा लंगोटा जुलूस एवं मेला को लेकर एसडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए गए अहम निर्देश

0
IMG-20250625-WA0642-1024x461

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ में बाबा मणिराम अखाड़ा लंगोटा जुलूस एवं मेला के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी और न्यास समिति के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के दौरान आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य रूप से मेला परिसर और आसपास की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, खराब चापाकलों की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी, मंदिर मार्गों की मरम्मत और सफाई की दिशा में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एसडीओ ने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर मेला परिसर और अन्य प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। जुलूस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से जल्द आवेदन प्राप्त कर संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए न्यास समिति के सदस्य श्री अमरकांत भारती ने अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया, जिसे स्वीकार करते हुए उप नगर आयुक्त को आवश्यकतानुसार अस्थायी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, न्यास समिति को अपने स्तर से कैमरे लगाने और पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती करने को भी कहा गया।

मंदिर परिसर में मेडिकल टीम और कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए स्थान चयन की जिम्मेदारी न्यास समिति को सौंपी गई। वहीं, बिहार, लहेरी, सोहसराय और दीपनगर थाने के प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी अधिकारियों ने मेला और जुलूस को शांतिपूर्ण, भव्य एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सामूहिक प्रयास की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!