राजद नेता के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी: CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, 11 मिनट में चार बदमाशों ने दिया अंजाम

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में राजद नेता रामदेव कुशवाहा की स्कॉर्पियो चोरी हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना का विवरण
पीड़ित राजद नेता चंद्रभूषण प्रसाद वर्मा उर्फ रामदेव कुशवाहा, जो वरिष्ठ राजद नेता एवं पूर्व जिला पार्षद हैं, ने इस संबंध में दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 9 फरवरी की रात करीब 8 बजे उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी की थी। लेकिन जब सुबह 3 बजे उठकर देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 12 बजकर 29 मिनट पर चार बदमाश एक कार में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे। महज 11 मिनट के भीतर उन्होंने स्कॉर्पियो में लगे GPS को निकालकर वहीं फेंक दिया और गाड़ी लेकर बिहारशरीफ की ओर फरार हो गए।
पहले से जानकारी होने की आशंका
इस घटना को देखकर आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से ही गाड़ी और उसके मालिक की जानकारी थी। वे सुनियोजित तरीके से आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और जल्द ही गाड़ी बरामद कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
