स्कूल प्रिंसिपल को गोली मारकर किया घायल, बच्चों के साथ टूर पर जा रहे, अपराधियों ने पास आकर की फायरिंग

0
Screenshot_20250116_214906_Dainik Bhaskar

गुरुवार शाम नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सेंट जोसेफ स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी को गोली मार दी। यह घटना एनएच-20 पर कासिमचक गांव के पास हुई, जब वे बच्चों को स्कूल टूर पर जमशेदपुर ले जा रहे थे।

भारत सोनी, आरक्षी अधीक्षक नालंदा

कैसे हुआ हमला?

डॉ. जोसेफ बच्चों को बस से लेकर जा रहे थे और खुद पीछे अपनी कार में सफर कर रहे थे। कासिमचक गांव के पास “मां भवानी होटल” पर चाय पीने के लिए रुके। जब वे कार से उतरकर होटल की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक आकर उन पर गोली चला दी। गोली उनकी कमर के पीछे वाले हिस्से में लगी।

इलाज के लिए भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

डॉ. जोसेफ का परिचय

डॉ. जोसेफ केरल के कन्नूर के निवासी हैं और पिछले 33 वर्षों से बिहार शरीफ के खंदकपर मोहल्ले में सेंट जोसेफ स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इसके साथ ही वे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष भी हैं। घटना के समय वे रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों को ले जा रहे थे।

घटना का कारण अज्ञात

फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस का बयान

नालंदा आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से निजी अस्पताल के पास लोगों की भीड़ जमा है।

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *