बड़ी पहाड़ी देवी कॉलोनी में सरस्वती पूजा जागरण कार्यक्रम, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने की शिरकत

रजनीश नालंदा : बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी देवी कॉलोनी में बाल विकास सरस्वती पूजा समिति द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन वर्ष 2009 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और यह स्थानीय समुदाय के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
मनोज तांती ने माता सरस्वती से सभी के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने जागरण में भाग लेकर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम में आशीष कुमार और अरविंद कुमार सिन्हा की विशेष उपस्थिति रही। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच एकता और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है।
