बाल भारती पब्लिक स्कूल, बड़ी पहाड़ी में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

बाल भारती पब्लिक स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। विद्यालय परिसर को रंगोली, फूलों और सुंदर सजावट से अलंकृत किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

पूजा का शुभारंभ विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुआ। विद्यालय के सचिव, निदेशिका, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती की आराधना करते हुए ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भजन और श्लोक प्रस्तुत कर माहौल को और भी दिव्य बना दिया। विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कारों का महत्व समझाया और मां सरस्वती की कृपा से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिकता का संचार किया बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं से जुड़ने और उन्हें सहेजने की प्रेरणा भी दी।
