कैरियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

0
IMG-20250203-WA0092

रजनीश, नालंदा : बिहारशरीफ स्थित रांची रोड के कैरियर पब्लिक स्कूल और भतहर के सीताशरण मेमोरियल स्कूल में 03 फरवरी 2025, सोमवार को माँ सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।

कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई. संदीप कुमार और उप-प्राचार्या अनुप्रिया भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माघ माह की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है, जो बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। इस दिन बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है।

पूजन स्थल को मौसमी फूलों, फलों और चंदन से सजाया गया था। पूजा के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बसंत ऋतु का स्वागत किया गया। बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। इस आयोजन में सुभाष चंद्र पांडेय, राम कुमार शर्मा, पृथ्वी प्रसाद और मनीष कुमार सक्सेना सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *