बिहार सेंट्रल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

बिहार सेंट्रल स्कूल, शिक्षा नगर, डोइया में माँ सरस्वती पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्या और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना विधिवत संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्याम सुंदर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माघ मास की शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी के रूप में जाना जाता है। यह दिन बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और इसे बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती की आराधना के लिए मनाया जाता है।
पूजन कार्यक्रम के दौरान माँ सरस्वती की आराधना चंदन, मौसमी फूलों और फलों से की गई। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूजा का प्रसाद ग्रहण कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत ऋतु का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। इनमें सुभाष चंद्र पांडेय, राम कुमार शर्मा, पृथ्वी प्रसाद, मनीष कुमार सक्सेना आदि का योगदान सराहनीय रहा।
