बिहारी हीरो अवार्ड से सम्मानित हुए संजीव और सोनी, बधाइयों का तांता

0
IMG-20250331-WA0178

नालंदा (सिलाव): सिलाव के खाजा व्यवसायी संजीव कुमार और उनकी पत्नी सोनी गुप्ता को पटना में आयोजित बीआईबी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में “बिहारी हीरो अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहयोग समिति, पटना के निदेशक एवं मोहनपुर मत्स्य हैचरी के संचालक शिवनंदन प्रसाद उर्फ शिव जी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “सिलाव का मशहूर खाजा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है, जिससे न केवल सिलाव बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है।”

उन्होंने कहा कि सिलाव के प्रसिद्ध ‘श्री काली साह खाजा दुकान’ के मालिक संजीव कुमार और सोनी गुप्ता को राजधानी पटना में आयोजित बीआईबी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में “बिहारी हीरो अवार्ड” से सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। यह सम्मान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा के हाथों प्रदान किया गया।

सम्मान पर क्या बोले संजीव और सोनी?

इस गर्वपूर्ण अवसर पर संजीव कुमार और उनकी पत्नी सोनी गुप्ता ने कहा,
“यह सम्मान हमें बीआईबी कार्यक्रम के माध्यम से मिला है। यह पुरस्कार हमें हमारे व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हमारा लक्ष्य है कि सिलाव के खाजे को देश-विदेश में और अधिक प्रसिद्धि मिले।”

सिलाव का खाजा – बिहार की मिठाई परंपरा का अनमोल हिस्सा

सिलाव का खाजा बिहार की प्राचीन मिठाई परंपरा का एक अनमोल हिस्सा है, जिसका इतिहास सदियों पुराना माना जाता है। यह स्वादिष्ट मिठाई न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुकी है

गौरतलब है कि इससे पहले भी संजीव कुमार को अंतरराष्ट्रीय सागर महोत्सव में सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस नई उपलब्धि से सिलाव के खाजा व्यवसायियों और पूरे बिहार के लोगों में हर्ष का माहौल है

bal bharti page 0001 1024x307 1
1000551335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *