संघ कार्यालय में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

0
20250312_153138

संघ कार्यालय में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सक्रिय सदस्य डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों को होली के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि होली खेलते समय चेहरे और आंखों की विशेष सुरक्षा करनी चाहिए। यदि रंग या अबीर गलती से आंखों में चला जाए, तो तुरंत ठंडे पानी से बार-बार धोएं, लेकिन किसी ऐसी दवा का प्रयोग न करें जिसमें स्ट्रॉइड, डेक्सामेथासोन या बीटामेथासोन हो।

1000549824

समारोह में संघ के महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने सभी आरएमपी सदस्यों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर होली के गीत-संगीत के साथ सभी ने खुशी का इजहार किया। खास बात यह रही कि रमज़ान के पवित्र महीने में अल्पसंख्यक आरएमपी सदस्यों ने भी इस समारोह में शामिल होकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। यह आयोजन उन कट्टरपंथी तत्वों के लिए करारा जवाब था जो समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं।

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि सभी को जाति और धर्म से ऊपर उठकर त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

1000549864

इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव डॉ. संजय कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जिया उल हक, डॉ. मजहरूल हक, डॉ. समीम, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. कुंदन कुमार, उषा सिंह, सुनीता देवी, ज्योति सिंह और किरण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि रंजन कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डेंटल सर्जन डॉ. चंदेश्वर प्रसाद सहित अन्य विशिष्ट चिकित्सक एवं समाजसेवी मौजूद थे।

1000549867

समारोह में सभी ने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई और सामाजिक सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *