नालंदा में करंट लगने से ग्रामीण चिकित्सक की मौतनेबुलाइजर मशीन ऑन करते समय हादसा, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

0
Screenshot_20250802_220141_Dainik Bhaskar

बिन्द (नालंदा) : नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियाचक गांव में शनिवार सुबह करंट लगने से एक ग्रामीण चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिला अंतर्गत फतुहा थाना क्षेत्र के कश्मीरिया गांव निवासी अरविंद पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास कुमार पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल अहियाचक गांव में रहकर ग्रामीण चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। हादसे के समय वे एक बच्चे को नेबुलाइजर मशीन से भाप देने की प्रक्रिया में लगे हुए थे। उसी दौरान मशीन को बिजली से जोड़ने के लिए जैसे ही उन्होंने बिजली बोर्ड में प्लग लगाया, वे करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।

परिजन तत्काल उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन बच्चों के पिता थे विकास कुमार

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक विकास कुमार अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। परिवार पर अचानक ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पोस्टमॉर्टम नहीं कराया, शव ले गए परिजन

हादसे की जानकारी मिलते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें करंट लगने की सूचना मिली थी। मृतक के परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि परिजन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करते हुए उसे अपने साथ गांव ले गए।

स्थानीय लोगों में शोक, मेडिकल सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद ग्रामीणों में शोक का माहौल है। कई लोगों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में मेडिकल सेवाओं के दौरान सुरक्षा उपकरणों और सावधानियों की कमी से इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ग्रामीण चिकित्सकों के लिए बिजली से जुड़े उपकरणों की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!