बिहारशरीफ में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का दौरा, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन

बिहारशरीफ (नालंदा): रोटरी क्लब तथागत के तत्वावधान में बिहारशरीफ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब का समाज सेवा में योगदान
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन ने बताया कि बिहार और झारखंड में लगभग 114 रोटरी क्लब हैं, जिनमें 4500 से अधिक रोटेरियन कार्यरत हैं। इनमें से एक रोटरी क्लब तथागत, बिहारशरीफ है, जो हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि रोटरी वर्ष 1 जुलाई से शुरू होता है, और इस वर्ष रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टी.टी. हैं, जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

उन्होंने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि तथागत क्लब सेवा परियोजनाओं, खेल गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। क्लब ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मैराथन दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके अलावा, क्लब “चलो गाँव की ओर” प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर और जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है।
निशुल्क इलाज की पहल
रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के हृदय रोग (दिल में छेद) का निशुल्क इलाज करवाया जाता है, जो पटना के मेदांता अस्पताल में उपलब्ध है। इसके अलावा, कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज भी नि:शुल्क किया जाता है, जबकि वयस्क मरीजों को 50% तक की छूट दी जाती है।

क्लब अध्यक्ष जोसेफ टी.टी. का बयान
रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टी.टी. ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हर वर्ष सभी क्लबों का दौरा करते हैं, और इस बार उनका बिहारशरीफ आगमन हुआ। इस अवसर पर कारगिल चौक पर एक विशेष इनॉगरेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके अलावा, रोटरी सहेली सेंटर में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। खंदकपर स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में गरीब बच्चों के बीच बैग, पेन, गुलाल और कोल्ड ड्रिंक वितरित कर होली मिलन समारोह मनाया गया।
“चलो गाँव की ओर” कार्यक्रम और स्कूलों को गोद लेने की पहल
रोटरी क्लब ने “चलो गाँव की ओर” कार्यक्रम के तहत 10 स्कूलों को गोद लिया, जिनमें से मुरौरा मिडिल स्कूल में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष डॉ. जोसेफ टी.टी., सचिव डॉ. विभाष प्रियदर्शी, रोटेरियन अनिल कुमार, रोटेरियन डॉ. सुनील कुमार, परमेश्वर महतो, डॉ. इंद्रजीत कुमार, अमित कुमार भारती, डॉ. विश्वास प्रकाश, अनिल सैनी सहित कई रोटेरियन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने समाज सेवा और एकजुटता का संदेश दिया, जिससे रोटरी क्लब की प्रतिबद्धता और सामाजिक योगदान को बल मिला।