रोटरी क्लब तथागत द्वारा रोटरी चिल्ड्रन के साथ दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन

0
IMG-20251018-WA0123

बिहार शरीफ (नालंदा) : रोटरी क्लब तथागत, बिहार शरीफ की ओर से आज संत जोसेफ स्कूल परिसर में रोटरी चिल्ड्रन के साथ मिलकर दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित इवनिंग क्लास के लगभग 600 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दीप सज्जा, फुलझरी प्रज्वलन और मिठाई वितरण के माध्यम से दीपावली का उल्लासपूर्वक आनंद लिया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में उत्सव की भावना, आनंद और सामूहिकता का संदेश फैलाना था।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक रो. जोसेफ टी. टी. ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,

“हम चाहते हैं कि आप हमेशा खुश रहें, खूब पढ़ें, बड़े सपने देखें और दूसरों के जीवन में भी उजाला फैलाएँ।”

1001011765

क्लब सचिव रो. मधु कंचन ने अपने संबोधन में कहा,

“आप सभी हमारे समाज का भविष्य हैं। आपकी मुस्कान और ऊर्जा ही रोटरी परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है। रोटरी चिल्ड्रन के साथ खुशियाँ बाँटना हमारे लिए गर्व की बात है।”

क्लब अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो ने दीपावली के संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा,

“यह प्रकाश पर्व हमें यह सिखाता है कि जैसे दीपक अंधकार को मिटाता है, वैसे ही ज्ञान, प्रेम और सद्भाव हमारे जीवन से नकारात्मकता को दूर करते हैं।”

पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. अरविंद कुमार सिंहा ने कहा,

“आइए, इस दीपावली पर हम संकल्प लें कि हम न केवल अपने घरों को बल्कि अपने मन और समाज को भी रोशनी से भर देंगे।”

कार्यक्रम का सफल संचालन रो. विश्व प्रकाश एवं रो. संजीव दास के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रो. अशोक कुमार, रो. अनिल कुमार, रो. डॉ. विभाष, रो. डॉ. नीरज, रो. रश्मि दास एवं इं. अरविंद कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

रोटरी क्लब तथागत के युवा साथियों — इंटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट जोसेफ के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!