रोटरी क्लब तथागत द्वारा 697 बच्चों की नेत्र जांच एवं 97 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

0
IMG-20250801-WA0085

थरथरी (बिहारशरीफ) – रोटरी क्लब तथागत, बिहारशरीफ के तत्वावधान में आज ग्राम भतहर, थरथरी स्थित सीता शरण मेमोरियल स्कूल में नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 697 बच्चों की विजन स्क्रीनिंग एवं कलर विजन जांच की गई, वहीं आसपास के 97 ग्रामीणों का नि:शुल्क बीपी, शुगर और नेत्र परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ व कम्युनिटी डायरेक्टर रोटेरियन डॉ. अरविंद कु. सिन्हा ने जानकारी दी कि कुल 697 में से 3 बच्चों में नेत्र संबंधी असामान्यता पाई गई। उन्हें सलाह दी गई कि वे रेलवे एवं आर्मी की परीक्षा के अतिरिक्त अन्य सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। नेत्र सहायक संजय कुमार एवं प्रमोद कुमार ने बच्चों की स्क्रीनिंग में सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्रामीणों की नेत्र जांच आई स्पेशलिस्ट डॉ. अभिनव कुमार द्वारा की गई, जिसमें कई व्यक्तियों में दृष्टिदोष पाए गए और उनका चश्मे के माध्यम से परीक्षण किया गया।

1000804042

पी.पी.एच. डायरेक्टर रोटेरियन विश्व प्रकाश एवं रोटेरियन संजीव दास ने ग्रामीणों के बीपी एवं शुगर की जांच की। जिन व्यक्तियों का बीपी या शुगर अधिक पाया गया, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श हेतु सलाह दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मैनेजर संजय कुमार, वाइस प्रिंसिपल अनुप्रिया भारती एवं क्लब अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो द्वारा 100 फलदार आम के पौधों का वितरण किया गया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में नालंदा नेत्रालय से नेत्र सहायक चंदन कुमार, रोहित कुमार, वीरेंद्र वर्मा, संजय कुमार, सतेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

यह शिविर नेत्र स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!