राजद का मकर मेला सह मिलन समारोह: दही-चूड़ा भोज के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा

कतरीसराय (नालंदा): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा मकर मेला सह मिलन समारोह का आयोजन कतरीसराय प्रखंड स्थित राजद कार्यालय, कतरीडिह में किया गया। इस अवसर पर अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों को दही-चूड़ा भोज परोसा। समारोह में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भोज का आनंद लिया और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में राजद को पूर्ण बहुमत दिलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल महाराज ने कहा कि राजद अध्यक्ष द्वारा किए गए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की सरकार बनने पर कई जनहितकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। इनमें ‘मां-बहन योजना’ के तहत ₹2500 की सहायता राशि, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए ₹1500 मासिक पेंशन, बुजुर्गों के लिए ₹1500 पेंशन, और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर शामिल हैं। इसके साथ ही, राज्य में हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया गया है।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावी योजनाओं को साझा करना था। अनिल महाराज ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने और जनता के बीच राजद की नीतियों को पहुंचाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर राजद के प्रखंड प्रभारी राजू पासवान, महासचिव दिनेश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह, और अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा का संचार किया और आगामी चुनावी अभियान को तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
