राजद नेताओं ने बाबा मणिराम अखाड़ा में की विशेष पूजा, लंगोट अर्पण कर प्रदेश की खुशहाली की कामना

0
20250717_182521

बिहार शरीफ (नालंदा) : राजद परिवार की ओर से आज बिहारशरीफ स्थित ऐतिहासिक बाबा मणिराम अखाड़ा में लंगोट अर्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। यह विशेष आयोजन राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला एवं जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

राजद कार्यकर्ताओं का कारवां नारों के साथ मणिराम अखाड़ा पहुँचा। जयघोष—”मणि बाबा दूर हैं, जाना ज़रूर है!”—के बीच श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। अखाड़ा पहुंचकर अनिल कुमार अकेला ने पूरे विधि-विधान से पूजा की और राज्य में सुख, शांति व विकास की कामना की।

1000770291

श्री अकेला ने कहा कि मणिराम अखाड़ा को भले मेला का दर्जा प्राप्त है, लेकिन इसकी असली पहचान अखाड़े के रूप में होनी चाहिए। यहां नियमित कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए ताकि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को समान रूप से बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे—संजीत कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नालंदा जिला खुदरा व्यवसायिक संघ), हिमांशु कुमार (युवा मीडिया प्रभारी), किशोर गुप्ता (अध्यक्ष, फुटपाथ दुकानदार संघ) सहित मुकेश मोदी, संजय गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, महेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता और अन्य राजद कार्यकर्ता एवं वैश्य समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि।

इस कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और पारंपरिक धरोहर के संरक्षण की भावना को एक नई दिशा दी।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!