मतदाता सूची में नाम छूटने पर राजद नेत्री ने जताई चिंता, सरकार पर लगाया तेजस्वी की योजनाओं की नकल का आरोप
बिहार शरीफ (नालंदा) : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेत्री डॉ. आयशा फतीमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम छूटने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे वे अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। इसको लेकर वह स्वयं और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है तथा सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के माध्यम से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में सक्रिय हैं।
डॉ. फतीमा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव अपने माता-पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जनता के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। वे विधानसभा में जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं और हर वर्ग की आवाज़ को मंच प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल कर उन्हें अपने नाम से लागू कर रही है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि कौन नेता उनके भविष्य के लिए ईमानदारी से सोचता है। डॉ. फतीमा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिलेगा और बिहार में एक बार फिर जनहितैषी सरकार बनेगी।

बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. फतीमा ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र की जनता के बीच रहकर सेवा कार्य कर रही हैं। उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति धर्म, जाति या मजहब के आधार पर उपेक्षित न हो। विशेषकर गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों की मदद को उन्होंने प्राथमिकता दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे बिहारशरीफ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सेवा मिले और समाज का हर तबका विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
