राजद नेत्री डॉ. आयशा फातिमा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, तेजस्वी यादव के विजन को बताया बदलाव की कुंजी

0
Screenshot_20250807_230001_WhatsApp

रहुई (नालंदा): जैसे-जैसे बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जुझारू युवा नेत्री डॉ. आयशा फातिमा ने गुरुवार को रहुई प्रखंड के मुर्गियाचक, वाजितपुर गंजपर और मोरा गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उनके साथ समाजसेवी यासिर इमाम, पप्पू खान, चंगेज़ खान, कालिया, टूप-टूप मल्लिक समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. फातिमा ने गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद किया और राजद नेता तेजस्वी यादव के विकासपरक दृष्टिकोण और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।

स्थानीय समस्याएं गिनाईं ग्रामीणों ने

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने डॉ. फातिमा से शिकायत की कि स्थानीय विधायक वर्षों से क्षेत्र में नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कें और नालियां जर्जर अवस्था में हैं, सरकारी स्कूलों की हालत खराब है, और सरकारी कार्यालयों में काम के लिए बिना “नजराना” दिए कोई काम नहीं होता। इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए डॉ. फातिमा ने आश्वस्त किया कि राजद की सरकार बनने पर इन मुद्दों का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाएगा।

1000818175

तेजस्वी यादव के विजन डॉक्यूमेंट को किया साझा

डॉ. फातिमा ने तेजस्वी यादव के “विजन डॉक्यूमेंट” का उल्लेख करते हुए बताया कि राजद की सरकार बनने पर राज्य में निम्नलिखित बड़े बदलाव लाए जाएंगे:

  • गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 से घटाकर ₹500 की जाएगी
  • बुजुर्गों की पेंशन राशि बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह की जाएगी
  • रोजगार में 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी
  • हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
  • “माई बहन योजना” के अंतर्गत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलेगी
  • पलायन की समस्या समाप्त करने के लिए स्थानीय उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा

डॉ. फातिमा ने कहा, “बिहार के लाखों युवा रोजगार की तलाश में हर साल पलायन करते हैं। हमारी सरकार बनने पर यह स्थिति बदलेगी और युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।”

लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

इस अभियान के दौरान ग्रामीणों में राजद के प्रति सकारात्मक माहौल देखा गया। डॉ. फातिमा का जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में भरोसा जताया।

अंत में डॉ. फातिमा ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और केवल वादों पर नहीं, धरातल पर काम करने वाली सरकार को समर्थन देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजद बिहार को नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!