पुलवामा में शहीद जवानों की याद में राजद नेत्री आयशा फातिमा ने निकाला कैंडल मार्च

नालंदा: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों, ने भाग लिया और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया।
पुलवामा आतंकी हमले को छह वर्ष पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 को हुए इस आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस भयावह हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। भले ही इस घटना को छह साल बीत चुके हैं, लेकिन इसकी पीड़ा और शहीदों की यादें आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित हैं। इस वजह से जब इस हमले की बरसी आई, तो पूरे देश ने एक बार फिर अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी कड़ी में, बिहार के नालंदा जिले में भी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने शहीद जवानों को नमन किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर ‘वीर सपूत अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा, “देश के इन वीर जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।”
वहीं, समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा, “देश के प्रति जवानों का यह बलिदान हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। हम सबको मिलकर देश की अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।”
बिहार के अन्य जिलों में भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया गया। लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपने भावनाओं को प्रकट किया और शहीदों की स्मृति को सम्मान दिया।
