पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक, नालंदा बना बिहार में दूसरा अग्रणी जिला
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला पदाधिकारी नालंदा कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग द्वारा जिलेभर में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की प्रगति, उपलब्धियों और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 1 किलोवॉट सोलर पैनल लगाने की कुल लागत लगभग 60 हजार रुपये है, जिसमें भारत सरकार द्वारा 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। इसी तरह 2 किलोवॉट सोलर पैनल की कुल लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है, जिस पर 60 हजार रुपये का सरकारी अनुदान प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अधिकतम अनुदान राशि 78 हजार रुपये निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनल उपकरणों पर 5 वर्ष का मेंटेनेंस तथा सोलर पैनल और इन्वर्टर पर 10 वर्ष की वारंटी संवेदक एजेंसी द्वारा दी जाती है।
वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नालंदा जिले में अब तक कुल 1698 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है, जिनमें से 949 उपभोक्ताओं के परिसरों में सोलर पैनल का अधिष्ठापन कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें से 909 उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।
उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन और अधिष्ठापन की दृष्टि से नालंदा जिला वर्तमान में बिहार राज्य में पटना के बाद दूसरे स्थान पर है। इस सफलता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा नालंदा जिले का चयन सिटी एक्सेलेरेटेड प्रोग्राम (CAP) के लिए किया गया है, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा नामित संस्था आवेदकों को आवेदन से लेकर अनुदान प्राप्ति तक की पूरी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेगी।
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त टॉल फ्री नंबर 15555 पर कॉल कर योजना से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि 1 किलोवॉट सोलर पैनल के अधिष्ठापन के लिए केवल 2 सोलर पैनल की आवश्यकता होती है। प्रत्येक पैनल का क्षेत्रफल 8 फीट × 4 फीट, अर्थात 32 वर्ग फीट होता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल अधिष्ठापन के लिए बैंकों द्वारा 5.5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए इच्छुक उपभोक्ता पीएम जनसमर्थ पोर्टल www.jansamarth.in पर आवेदन कर सकते हैं।
योजना के सफल क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी नालंदा की अध्यक्षता में दिनांक 16 जनवरी 2026 को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सौर ऊर्जा की सहायता से विद्युत उत्पादन कर अपने बिजली बिल को शून्य खपत पर लाने वाले उपभोक्ताओं को “सौर ऊर्जा अग्रदूत” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले संवेदकों, बैंकों एवं विद्युत कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल नालंदा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहारशरीफ (शहरी), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
