रेड क्रॉस नालंदा द्वारा भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग शिविर का आयोजन, 206 लोगों की जांच

0
IMG-20250713-WA0121

बिहार शरीफ (नालंदा) : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा अपने विस्तारित भवन (श्रम कल्याण केंद्र मैदान, बिहारशरीफ) में साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।

शिविर में भाग लेने आए लाभार्थियों को विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श व जांच की सुविधा प्रदान की गई। लोगों ने रेड क्रॉस सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं। यह साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आगे भी प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा।

1000761911

आज के शिविर में कुल 206 लोगों की जांच की गई। इसमें विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रमुख आंकड़े इस प्रकार रहे:

  • शिशु रोग: डॉ. श्याम बिहारी द्वारा 40 बच्चों की जांच
  • नेत्र रोग: डॉ. अभिनव कुमार सिंह एवं डॉ. देवेंद्र प्रसाद द्वारा 80 लोगों की जांच
  • हड्डी एवं नस रोग: डॉ. सुमित राज द्वारा 26 मरीजों की जांच
  • फिजिशियन सेवा: डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा 85 लोगों को परामर्श
  • दंत रोग: डॉ. उदय देव रंजन द्वारा 20 लोगों की जांच
  • होम्योपैथी चिकित्सा: डॉ. गौतम कुमार द्वारा 26 मरीजों को परामर्श
  • पूर्ण शरीर जांच: गौरव पाथोलॉजी सेंटर, रामचंद्रपुर के सहयोग से 9 लोगों का वृहद जांच व 45 लोगों की मधुमेह जांच की गई

शिविर में शामिल प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकों मे डॉ. श्याम बिहारी – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. इंद्रजीत कुमार – फिजिशियन, डॉ. अखिलेश कुमार – फिजिशियन, डॉ. वीरेंद्र कुमार – फिजिशियन, डॉ. सुमित राज – हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिनव कुमार सिंह – नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. देवेंद्र प्रसाद – नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. उदय देव रंजन – दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह – ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ. गौतम कुमार – होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे

सभी चिकित्सकों ने उपस्थित रोगियों की गहन जांच की एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श और उपचार सुझाए। शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और आजीवन सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।

1000761913

सक्रिय योगदान देने वाले सदस्य:

सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, दिलीप पासवान, प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, आकाश रोशन, ममता कुमारी, चंद्रमणि प्रसाद, बृज बिहारी प्रसाद, एनएम मुस्कान कुमारी, डॉ. एसएम मुजफ्फर जमाल, राकेश कुमार पंकज सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शिविर के पंजीकरण, कतार प्रबंधन और व्यवस्थाओं के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। उपस्थित लोगों ने इन सदस्यों की सेवा भावना और समर्पण को इस आयोजन की सफलता का आधार बताया।

इसी कड़ी में आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को श्रम कल्याण केंद्र परिसर में ही निःशुल्क योग शिविर का आयोजन भी किया गया। योग गुरु श्री राम जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक व्याधियों से मुक्ति पाने के उपायों की जानकारी दी। इस शिविर में लगभग 15 से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को प्रेरणादायक सफलता मिली।

रेड क्रॉस सोसाइटी नालंदा की ओर से सभी नगरवासियों से अपील की गई कि वे प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले इन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग शिविरों में सम्मिलित होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनें और एक स्वस्थ, संतुलित जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!