राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यता अभियान के तहत बिहारशरीफ के खैराबाद, महलपर, सब्जी बाजार मोहल्ले में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्र, नौजवान, किसान, व्यवसायी, मजदूर, विशेष रूप से महिलाओं को 2025-2028 तक के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
वरिष्ठ राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि पार्टी की सदस्यता लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही। उन्होंने कहा कि राजद का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ना है।
अनिल कुमार अकेला ने कहा कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनती है, तो प्रत्येक महिला को ₹2500 प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान भाजपा-जदयू सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में मात्र ₹400 वृद्धा पेंशन दी जा रही है, जबकि झारखंड में ₹1000 की पेंशन (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग) मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तेजस्वी सरकार बनने पर यह राशि बढ़ाकर ₹1500 कर दी जाएगी।

राजद महासचिव पवन कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी सरकार बनने पर प्रत्येक घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। राजद के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बढ़ती गैस की कीमतों पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान में ₹1000 में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर तेजस्वी सरकार बनने पर ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे महिलाओं पर बढ़ते आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।
सदस्यता शिविर में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित नेता और पदाधिकारी थे – हिमांशु गुप्ता (युवा मीडिया प्रभारी), पंकज कुमार यादव (युवा जिला महासचिव), संजीत कुमार गुप्ता (नालंदा जिला खुदरा व्यावसायिक संघ के जिलाध्यक्ष), राजकुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, गोविंद साहू, लारा साहू, सोनू गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, चंदन यादव, गोपाल गुप्ता आदि।
इस सदस्यता अभियान के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
