राजेश राम का गिरियक मे भव्य स्वागत, लोगों ने की संजय कुमार पासवान को विधायक बनाने की मांग

गिरियक (नालंदा ) : बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का रविवार को नवादा जाते समय गिरियक प्रखंड स्थित दुर्गानगर मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। वे सड़क मार्ग से रोह प्रखंड के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गाड़ी से उतरकर उपस्थित लोगों से मुलाकात की और कुछ मिनटों तक बातचीत की। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद”, “राहुल गांधी जिंदाबाद”, “सोनिया गांधी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए।

ग्रामीणों ने इस अवसर पर साफ शब्दों में कहा कि वे राजगीर विधानसभा क्षेत्र से संजय कुमार पासवान को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। लोगों ने यह भी दावा किया कि पासवान को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है और इस बार वे उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पे प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मौके पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर (SIR) सूची से महागठबंधन समर्थकों के नाम जानबूझकर हटाए गए हैं, जिससे गठबंधन के वोटों को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने जनता से अपील की कि जिनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, वे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पुनः पंजीकरण जरूर कराएं, ताकि महागठबंधन को नुकसान न हो।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला, गोरेलाल यादव, अवधेश यादव, मनोज पासवान, पप्पू पांडे, अनिल पाल, मंटू यादव, विनोद सिंह, विपिन पांडे, सुधीर यादव, अर्जुन पासवान, शुभम पासवान, विनोद मांझी, चांदराम, दिनेश चौधरी, पप्पू यादव, सौरभ कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।