प्रकाश पर्व पर रेलवे का विशेष निर्णय: यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी ठहराव

0
Screenshot_20241231_100616_Dainik Bhaskar

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष कदम उठाया है। 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 40 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी रूप से 2 मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। यह निर्णय देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि वे पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर इस पावन पर्व में भाग ले सकें।

किन ट्रेनों का ठहराव होगा?

रेलवे ने निम्नलिखित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की है:

  1. 12361 – आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस
  2. 12362 – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस
  3. 12545 – रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस
  4. 12546 – लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस
  5. 14223 – राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  6. 14224 – वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  7. 15483 – अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस
  8. 15484 – दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस
  9. 12333 – हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस
  10. 12334 – प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस
  11. 22213 – शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस
  12. 22214 – पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस
  13. 18449 – पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस
  14. 18450 – पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस
  15. 15635 – ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस
  16. 15636 – गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस
  17. 22948 – भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  18. 22947 – सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  19. 13241 – बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
  20. 13242 – राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस
  21. 12325 – कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस
  22. 12326 – नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस
  23. 12303 – हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  24. 12304 – नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
  25. 13331 – धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  26. 13332 – पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
  27. 13423 – भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
  28. 13424 – अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
  29. 22405 – भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस
  30. 22406 – आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
  31. 12577 – दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस
  32. 12578 – मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस
  33. 12327 – हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
  34. 12328 – देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
  35. 12315 – कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस
  36. 12316 – उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस
  37. 12435 – जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस
  38. 12436 – आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस
  39. 13229 – गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
  40. 13230 – राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस

यात्रियों के लिए सुझाव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचाने और उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:

  1. यात्रा से पहले ट्रेन के समय और ठहराव की अद्यतन जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से प्राप्त करें।
  2. यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  3. विशेष भीड़ को ध्यान में रखते हुए समय से पहले स्टेशन पहुंचने का प्रयास करें।

रेलवे प्रशासन का प्रयास

रेलवे का यह निर्णय लाखों श्रद्धालुओं के लिए इस पावन पर्व में भाग लेना सरल बनाएगा। अस्थायी ठहराव की यह व्यवस्था न केवल उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी बल्कि श्रद्धालुओं के प्रति रेलवे की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी।

यह कदम श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के महत्व को देखते हुए एक सराहनीय प्रयास है। इससे श्रद्धालुओं को पटना साहिब गुरुद्वारा में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने का बेहतर अवसर मिलेगा और उनकी यात्रा सुगम व सुखद होगी।

1000415832

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *