रहुई थाना पुलिस ने गांजा तस्करी का किया खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार
नालंदा। रहुई थाना पुलिस ने जगतनंदनपुर गांव में गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी वैशाली जिले से जुड़े नेटवर्क के जरिए की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगतनंदनपुर गांव निवासी राजाराम यादव के पुत्र सुजीत कुमार तथा वैशाली जिले के चिनकोटा गांव निवासी स्वर्गीय भोला राय के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 500 ग्राम गांजा, 4.20 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन तथा एक लग्जरी कार बरामद की है।
थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुजीत कुमार के घर के पास स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान वहां से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में सुजीत कुमार ने बताया कि गांजा की सप्लाई वैशाली जिले से संजय कुमार द्वारा की जाती है, जो एक लग्जरी वाहन से माल लेकर आ रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 4.20 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
इस छापेमारी अभियान में दारोगा संतोष कुमार सुमन, सौरभ कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
