कतरीसराय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

0
IMG-20250312-WA0372

कतरीसराय (नालंदा) : फागुन का मदमस्त महीना आते ही हर कोई होली के रंग में रंग जाता है, फिर वह राजा हो या रंक। इसी उत्साहपूर्ण माहौल का नजारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में देखने को मिला, जहां जनप्रतिनिधियों, प्रखंड, अंचल और थाना के अधिकारियों ने सामूहिक रूप से होली का आनंद लिया।

समारोह के दौरान “होली खेले रघुवीरा अवध में” और “काली चुनरी में जोबना लहर हो मारे” जैसे लोकप्रिय होली गीतों की मधुर धुनों पर लोग झूम उठे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

1000550568

प्रखंड मुख्यालय सभागार में भव्य आयोजन

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित इस भव्य होली मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रेम कुमार और अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार राव ने संयुक्त रूप से की।

इस मौके पर जिला पार्षद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद रणबीर सिंह, तपेंद्र नारायण सिंह, मुखिया रामजी पासवान, पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, मुखिया पति अनिरुद्ध कुमार अन्नू, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार गुड्डू सहित प्रखंड और अंचल के कर्मियों ने भी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व का हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाया।

इस आयोजन ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का शानदार संदेश दिया, जहां हर किसी ने मिलकर रंगों के इस पावन पर्व को मनाया।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *