“अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ” यात्रा को लेकर लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का जनसंपर्क अभियान

इस्लामपुर | लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी के समर्थन में “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ” यात्रा के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने एकंगरसराय प्रखंड के विभिन्न गांवों अमनावा, चक्कदौलत, खरीजमा, सोनामां, मेरीमठ, पांचलोवां, चंदनपुरा, कोईलिया और आत्मा का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पार्टी के समर्थन में एकजुटता दिखाई और अभियान को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
जनता में जागरूकता और समर्थन का माहौल
ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि वे लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के साथ मिलकर कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा गया। ग्रामीण जनता ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
सरकार पर गंभीर आरोप
सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गरीब, मजदूर, और युवाओं की हत्या दिनदहाड़े हो रही है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सुशासन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और विकास के नाम पर केवल घोटाले हो रहे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, उसी सरकार में बेटियों की इज्जत सरेआम लूटी जा रही है और फिर उनकी हत्या कर दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाली सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है।
सरकार के खिलाफ नाराजगी और बदलाव का संकल्प
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सामंतवादी ताकतों के साथ मिलकर गरीबों, मजदूरों, किसानों, अतिपिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों पर अत्याचार कर रही है। जनता इस अन्याय को सहन नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर मौजूद नेता
इस जनसंपर्क अभियान में नवीन कुमार, अर्जुन प्रसाद, विरमनी राउत, रूपलाल राउत, मुंद्रिका प्रसाद, अनिल कुमार चंद्रवंशी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया।
