20 साल की नाकामी पर जनता का आक्रोश, गंदगी–टूटी सड़क और बदहाल शौचालय के खिलाफ बिहार शरीफ में निकली समाधान यात्रा

0
IMG-20250914-WA0169(1)

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) से राजद के संभावित प्रत्याशी अनिल कुमार अकेला के नेतृत्व में रविवार को समाधान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा लहेरी थाना मोड़ से शुरू होकर चांदनी पर, कोनासराय सब्जी बाजार होते हुए टाउन हाई स्कूल तक पहुंचकर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान अनिल कुमार अकेला ने भाजपा-जदयू गठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से विधायक रहे डॉ. सुनील की नाकामी के कारण बिहार शरीफ की स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्मार्ट सिटी कहलाने वाला यह क्षेत्र आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लहेरी थाना मोड़ से टाउन हॉल तक की सड़क दो दशक से जर्जर हालत में है। सार्वजनिक मूत्रालय और शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। लाख तकिया मूत्रालय गंदगी से बजबजा रहा है, जिसकी स्थिति इतनी खराब है कि वहाँ “कुत्ता भी पेशाब करने नहीं जाता।” सब्जी बाजार का शौचालय इतना अस्वच्छ है कि वहाँ जानवर तक शौच कर रहे हैं।

श्री अकेला ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। यदि तेजस्वी यादव जी की सरकार बनी तो वे सभी अधूरे काम पूरे होंगे, जो 20 वर्षों में नहीं हो पाए। यात्रा के दौरान लोगों ने नारे लगाए— गंदगी पर लगे विराम, नया हो मूत्रालय का निर्माण। हर गली हर मोहल्ला की पुकार, नया हो शौचालय का निर्माण। वर्षों की पीड़ा अब समाप्त करो, अपेक्षित सड़क का निर्माण करो।

कार्यक्रम में नालंदा जिला खुदरा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अवधेश गुप्ता, अनिल तनेजा, बबलू गुप्ता, मोहम्मद मुमताज भाई, संजय गुप्ता, संजय कुमार संजू, श्याम गुप्ता, सन्नी गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, सोनू हलवाई, ओम गुप्ता, धनंजय गुप्ता, श्रवण स्वर्णकार, मोहम्मद नसीम सहित अति पिछड़ा एवं दलित समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!