गरीब और असहाय श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के लिए भेजा प्रयागराज

बिहार शरीफ (नालंदा): वार्ड नं. 28 के वार्ड पार्षद संजय कुमार और समाजसेवी भोसु भाई यादव ने महाकुंभ में जाने वाले गरीब और असहाय श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस की व्यवस्था की। ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने यह पहल की, ताकि जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, वे भी प्रयागराज जाकर पवित्र स्नान कर सकें।

55 श्रद्धालु कर रहे महाकुंभ स्नान, काशी और अयोध्या भी जाएंगे
समाजसेवी भोसु भाई यादव ने अपने खर्च पर 55 श्रद्धालुओं के लिए बस का इंतजाम किया। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि जो भी बुजुर्ग या जरूरतमंद महाकुंभ जाना चाहते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण नहीं जा पा रहे, उन्हें यह सुविधा दी जाए।”
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु पहले प्रयागराज में पवित्र स्नान करेंगे, इसके बाद काशी और अयोध्या भी जाएंगे।
शुभकामनाएं दी गईं
यात्रा के दौरान धनंजय कुमार यादव ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पहल लोगों की आस्था और धार्मिक भावनाओं को साकार करने में मदद करेगी।
यह सामाजिक कार्य श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग साबित होगा और उनकी आस्था को मजबूती देगा।
