पोलियो उन्मूलन अभियान: लहेरी थाना क्षेत्र में सब-डिपो का गठन, आरएमपी सदस्यों से सहयोग की अपील

0
Screenshot_20251216_173838_Gallery

बिहार शरीफ : बिहार सरकार द्वारा संचालित पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जिले भर में चलाया जाएगा। इसी क्रम में मंगलबार को लहेरी थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के समीप डॉक्टर विपिन कुमार के क्लीनिक में एक सब-डिपो का गठन किया गया, जहां से अभियान से जुड़ी टीमों को पोलियो ड्रॉप्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

सब-डिपो से तैनात स्वास्थ्यकर्मी शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे भरावपर, पुलपर, बस स्टैंड सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भारत में पोलियो लगभग उन्मूलन की स्थिति में है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो से सुरक्षित करने का प्रयास करती है।

इस अवसर पर जन जीवक संघ के महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने संघ से जुड़े सभी आरएमपी सदस्यों से अपील की कि वे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और अभियान को सफल बनाएं।

डॉ. सिन्हा ने बताया कि इससे पूर्व भी संघ के सदस्यों ने पोलियो अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई थी, जिसके लिए आरएमपी सदस्यों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी सभी सदस्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अभियान में अपना योगदान देंगे, ताकि समाज को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!