मैरा-बरीठ पंचायत में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 10 लीटर देसी शराब जब्त

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय थाना क्षेत्र में अवैध शराब के हॉट स्पॉट बनते जा रहे मैरा-बरीठ पंचायत के चिन्हित गांवों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रसलपुर, मैरा और बरीठ सहित कई गांवों में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान बरीठ गांव में संजुला देवी (पति- पूट्टू चौधरी, साकिन- बरीठ, थाना- कतरीसराय) के घर से 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई, साथ ही करीब 200 लीटर छोवा (कच्चा महुआ लिक्विड) विनष्ट किया गया। इसके अलावा, एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि अवैध चुलाई शराब के खिलाफ मैरा-बरीठ पंचायत के कुछ गांवों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत बरीठ गांव में शराब जब्त की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
