गिरियक एवं पावापुरी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

0
IMG-20250327-WA0139

नालंदा : गिरियक एवं पावापुरी थाना परिसर में गुरुवार को ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गिरियक सीओ सनी कुमार एवं इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज ने की।

1000575046 1

बैठक में जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति और ईद कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जुलूस निकालने की रूपरेखा और निर्धारित समय सीमा पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

वहीं, उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने आश्वासन दिया कि दोनों पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और क्षेत्र में लगातार गश्त की जाएगी। उन्होंने रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ संपन्न कराने की अपील की।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *