नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाई आग

नालंदा जिले के बिहारशरीफ में गुरुवार को सड़क पार करने के दौरान एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम कुमार अंश की मौत हो गई। लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं मोहल्ले में एक अनियंत्रित ई-रिक्शा बच्चे के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहन कुआं निवासी जयशंकर कुमार के बेटे के रूप में हुई है।
घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी एक ओवरलोडेड ई-रिक्शा उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया और मासूम उसके नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोग तुरंत ई-रिक्शा हटाकर बच्चे को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने लापरवाह प्रशासन पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस की देर से पहुंचने और उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप में गुस्साए लोगों ने ई-रिक्शा में आग लगा दी।
बिना नंबर प्लेट का था ई-रिक्शा
परिजनों के अनुसार, हादसे के वक्त बच्चा अपनी मां के साथ दवा खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाला ओवरलोडेड ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर उसके ऊपर पलट गया। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो वह जांच करने के बजाय ई-रिक्शा पर लदे सामान को जब्त करने लगी, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया और उन्होंने ई-रिक्शा में आग लगा दी।
पुलिस की प्रतिक्रिया
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि बच्चे की मां सड़क के एक छोर पर खड़ी थी, जबकि बच्चा दूसरे छोर से सड़क पार कर रहा था। तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
