नालंदा में आग से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: खाना खाने के बाद अलाव लेकर झोपड़ी में सोए, सुबह आग में जलने से मौत

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मननकी गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग की झोपड़ी में आग लगने से जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मननकी गांव निवासी 65 वर्षीय भागवत महतो के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय सुमेरी महतो के पुत्र थे।
परिजनों के अनुसार, भागवत महतो झोपड़ी में अकेले रहते थे। बुधवार की रात उन्होंने खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए बोरसी (अलाव) जलाकर झोपड़ी में सोने चले गए। सुबह परिजनों को पता चला कि झोपड़ी में आग लग गई थी, जिसमें जलकर उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने अंदेशा जताया है कि सोते समय बोरसी से निकली चिंगारी से आग फैल गई होगी, जिससे पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। घटना के समय झोपड़ी के आसपास कोई अन्य मकान नहीं था, जिसके कारण आग की भनक पड़ोसियों को नहीं लग सकी।
घटना की सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुका है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल, पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
