स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन: स्व. श्रवण कुमार की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ के सदर प्रखंड के जोरारपुर गांव में पचौरी पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. श्रवण कुमार की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर अंजय कुमार, फिजिशियन डॉ. संत कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा सिन्हा, और न्यूरो सर्जन डॉ. राजीव रंजन कुमार ने लगभग 200 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराईं।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर स्व. श्रवण कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार ने कहा, “पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना मेरे लिए गर्व का विषय है। इससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलता है।”
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर अंजय कुमार ने कहा, “इस तरह के शिविरों में चिकित्सा जांच, दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है। पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना एक सम्मानजनक तरीका है, जिससे हम अपने पूर्वजों और महान व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हैं।”
इस अवसर पर निशांत कुमार, पंकज कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, सम्राट ललिन मौर्य, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार और धर्मेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ने स्व. श्रवण कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
