ऑपरेशन प्रहार: साइबर ठगी में लिप्त एक विधि विरुद्ध बालक गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

0
images

नालंदा: ऑपरेशन प्रहार के तहत स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे दो मोबाइल फोन के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिबिंब पोर्टल से साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने मैराबरीठ पंचायत के रसलपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान साइबर ठगी में संलिप्त विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर लोन देने तथा कुसुम योजना के तहत सोलर पंप व सोलर प्लेट लगाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला साइबर सेल के संज्ञान में आया था। इसके बाद, मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना पुलिस ने यह छापेमारी की।

थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि रसलपुर गांव में छापेमारी कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन फाइनेंस के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले एक विधि विरुद्ध बालक कुंदन कुमार (पिता – शंभू मांझी, निवासी – रसलपुर, थाना – कतरीसराय) को दो मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया गया है।

पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ लगातार छापेमारी और जनजागरूकता अभियान चलाए जाने से साइबर ठगी के मामलों में कमी आई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत है।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *