पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरसुआ गांव में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

नालंदा : पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में सड़क दुर्घटना की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में चोरसुआ गांव निवासी स्व. भगवान महतो के 55 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि श्रवण कुमार बकरा मोड़ के समीप खड़े होकर किसी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार उन्हें लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए श्रवण कुमार को पावापुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुर्घटना लगभग शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है।
वहीं दूसरी घटना में, चोरसुआ गांव निवासी सीता महतो के 45 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी चोरसुआ गांव के पश्चिम बथान के पास एक ट्रक से टक्कर लगने के कारण वे घायल हो गए। उन्हें भी पावापुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

