नवरात्री के अबसर पर गिरियक निचली बाजार से 1101 भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन

नालंदा : गिरियक निचली बाजार से रविवार को भव्य 1101 कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों, युवतियों और पुरुषों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा गिरियक निचली बाजार से शुरू होकर सिकंदरा बाजार, मंगरबीघा होते हुए गिरियक विष्णुपद मंदिर के सामने पंचाने नदी तक पहुँची, जहाँ कलश में पवित्र जल भरा गया।

इसके बाद, गंगाजल से भरे इन कलशों को गिरियक निचली बाजार स्थित दुर्गा स्थान बेदी के पास रखा गया। बताया जाता है कि लंबे समय के बाद इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय भक्ति अनुष्ठान एवं माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में पंडित नीरज शास्त्री द्वारा श्री श्री 1008 महामंत्रों के साथ यज्ञ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में व्यवस्थापक के रूप में विजय पासवान, मुन्ना कुमार, सहयोगी के रूप में विजेंद्र कुमार उर्फ विजय यादव, पप्पू पहलवान उर्फ अविनाश कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार साव, सरवन पासवान, मुन्ना यादव, शिवलाल यादव, बालमुकुंद यादव, कुणाल कुमार समेत ग्रामीण जनता ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्धालु महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना करना था। गिरियक निचली बाजार दुर्गा स्थान एवं आसपास के गाँवों के कल्याण हेतु इस भक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।
कलश यात्रा के दौरान गिरियक विष्णुपद मंदिर के पास पंचाने नदी से गंगाजल भरकर श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पैदल यात्रा करते हुए गिरियक निचली बाजार दुर्गा स्थान पहुँचे। इस दौरान पूरे मार्ग में श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए माता रानी की स्तुति कर रहे थे।

इस नौ दिवसीय अनुष्ठान में विजय पासवान, मुन्ना कुमार, बिजेंद्र कुमार उर्फ विजय यादव, पप्पू पहलवान उर्फ अविनाश कुमार, कुणाल कुमार, नीरज कुमार साहू, मुन्ना साहू, सरवन पासवान, मुन्ना यादव, शिवलाल यादव, बालमुकुंद यादव, नीरज कुमार, आनंद कुमार, धनानंद कुमार, रोशन पासवान, दिवाकर कुमार, दयानंद कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया सुनील कुमार, राकेश कुमार, श्रीकांत मास्टर, कुंदन प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इसके अलावा, इस शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए 10 घोड़े, 2 ऊँट तथा गाजे-बाजे की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस सफल आयोजन में समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा, जिससे यह धार्मिक अनुष्ठान भव्य और दिव्य रूप में संपन्न हुआ।
इस मौके पे सुरक्षा मे तत्पर्य पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से मुस्तैद दिखे ।

