जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज, नौ ट्रैक्टर जब्त

0
IMG-20250703-WA0062

नालंदा: जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को खराट मोड़ (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) के पास विभिन्न थानों के संयुक्त अभियान में अवैध रूप से बालू लदे नौ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। सभी जब्त ट्रैक्टरों को मुफस्सिल थाना में जमा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

गिरियक थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि खनन विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरियक, राजगीर, पावापुरी सहायक थाना और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे नौ ट्रैक्टरों को पकड़ा है। सभी वाहन मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किए गए हैं, जहां से अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। साथ ही, मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध चालान निर्गत कर रहा था। उसकी निशानदेही पर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!