11 अप्रैल 2025 को जनसूराज पार्टी ने अंबेडकर संवाद की तैयारी को लेकर की बैठक

0
IMG-20250308-WA0121

राजगीर। जनसूराज पार्टी की ओर से 11 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले अंबेडकर संवाद की तैयारी को लेकर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के धनछूंई, करियना और लक्ष्मीपुर में ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजगीर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी एवं जनसूराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान ने भाग लिया। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र “शिक्षित बनो, संगठित हो, और संघर्ष करो” को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया। साथ ही, उन्होंने जनसूराज पार्टी के घोषणा पत्र को विस्तार से समझाया और पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।

विकास के अभाव पर जताई चिंता

डॉ. पासवान ने कहा कि राजगीर विधानसभा क्षेत्र पिछले 45 वर्षों से एक ही परिवार के कब्जे में रहा है, जिसके कारण क्षेत्र के विकास में केवल खानापूर्ति हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से गरीब, मजदूर, किसान और नौजवान पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इस बार बदलाव लाने के लिए जनसूराज पार्टी को समर्थन दें।

1000544143

नए सदस्यों को पार्टी में किया गया शामिल

बैठक के दौरान मोहम्मद अमजद, मोहम्मद आर्गव, सैयद सिद्दीकी और जहीर अहमद को जनसूराज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर सिलाव प्रखंड जनसूराज के महासचिव राहुल राज, नवलेश पासवान, देव कुमार पासवान, मोहम्मद साहब, बीभैय पासवान, राजकुमार मिश्रा, विद्यानंद पासवान, रवि कुमार, सोनू कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर संवाद को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *