एनडब्लूएस कनक 2214 गेहूं ने किसानों के खेतों में मचाई धूम

0
IMG-20250403-WA0132

नालंदा : रहुई प्रखंड के पेंदापुर गांव में आयोजित रिटेलर क्रॉप टूर के दौरान नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक अजय कुमार ने खुदरा विक्रेताओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडब्लूएस कनक 2214 गेहूं ने शानदार उपज देकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।

किसानों को अधिक पैदावार का लाभ

रामचंद्रपुर स्थित न्यू मेहता सीड्स स्टोर के संचालक संजय मेहता ने बताया कि कनक गेहूं लगाने वाले किसानों को अन्य नामी कंपनियों के गेहूं की तुलना में प्रति एकड़ लगभग 2 क्विंटल अधिक उपज मिली है। इससे किसानों को अधिक लाभ हुआ है और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है।

नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड की विश्वसनीयता बढ़ी

इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा ने बताया कि नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड सिर्फ गेहूं ही नहीं, बल्कि धान, मक्का, सरसों, सुडान घास और अन्य उन्नत किस्म के हाइब्रिड सब्जी बीजों के मामले में भी किसानों के बीच काफी विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है। इन उन्नत बीजों से किसानों को अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता का लाभ मिल रहा है।

1000588633

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड के मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर संजय कुमार यादव, नरेश पटेल, रोमी कुमार (रॉकी वीज भंडार, परवलपुर), रामवालक सिंह (संतोष कृषक स्टोर, हरनौत), सुजीत कुमार वर्मा (राकेश वीज भंडार, नूरसराय), अमित कुमार (एग्रो महमदपुर) समेत बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार एवं किसान उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम से किसानों को बेहतर बीज और अधिक उपज के फायदे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे वे भविष्य में उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमा सकें।

1000551335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *