नालंदा सदर अस्पताल में नवजात बच्ची मिली: दूध की बोतल के साथ कपड़े में लिपटी पाई गई; हालत स्थिर

बिहार शरीफ स्थित नालंदा सदर अस्पताल में रविवार सुबह इमरजेंसी वार्ड के सामने एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली। बच्ची के पास दूध की बोतल भी रखी थी। इस बात की जानकारी सबसे पहले अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंचे शिबू यादव ने दी।
नवजात की हालत स्थिर, SNCU में भर्ती
शिबू यादव ने बताया, “इमरजेंसी वार्ड के पास से गुजरते समय मैंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी पड़ी थी।”
डॉ. पंकज कुमार ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नालंदा को सूचित किया। हेल्पलाइन अधिकारी रंजन कुमार पाठक के हस्तक्षेप के बाद बच्ची को अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की स्थिति स्थिर है।
CCTV फुटेज की जांच जारी
सदर अस्पताल के अकाउंटेंट सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए अस्पताल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि बच्ची के माता-पिता सामने नहीं आते हैं, तो उसे बाल संरक्षण इकाई के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
