फिटनेस की नई पहचान, जीम वर्ल्ड का भव्य उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से होगा स्वास्थ्य लाभ

0
20250309_123026

नालंदा जिला मुख्यालय स्थित मनीराम अखाड़ा के तालाब के दक्षिण में जीम वर्ल्ड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, और उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

1000544338
इंजीनियर सुनील, राजू यादव, मनोज तांती, दानिश मल्लिक ने उद्घाटन किया।

स्वास्थ्य और फिटनेस को मिलेगा बढ़ावा

शुभारंभ समारोह में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि यह जिम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और जिले के युवाओं को नई दिशा देने के साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि यह जिम एक फिटनेस पार्क की तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी है, और इस जिम के खुलने से स्थानीय लोगों को फिटनेस का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

1000544354
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती जीम करते हुए

जिम की प्रमुख सुविधाएं

जीम वर्ल्ड के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि जिम में निम्नलिखित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:
प्रोफेशनल ट्रेनर
सीसीटीवी सर्विलांस
विशाल पार्किंग सुविधा
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम व चेंजिंग रूम
लॉकर रूम
पर्सनल ट्रेनिंग की सुविधा

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जीम वर्ल्ड में आकर बेहतरीन सेवाओं का लाभ उठाएं और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

1000544348
पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जीम करते हुए

स्थानीय नेताओं ने की पहल की सराहना

पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने इस जिम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यदि समय मिला तो वे भी सुबह-सुबह जिम करने जरूर आएंगे।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक, जिम निदेशक विकास कुमार, समाजसेवी श्रवण यादब, वीरू चंद्रवंशी, कुंदन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *