फिटनेस की नई पहचान, जीम वर्ल्ड का भव्य उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से होगा स्वास्थ्य लाभ

नालंदा जिला मुख्यालय स्थित मनीराम अखाड़ा के तालाब के दक्षिण में जीम वर्ल्ड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, और उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

स्वास्थ्य और फिटनेस को मिलेगा बढ़ावा
शुभारंभ समारोह में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि यह जिम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और जिले के युवाओं को नई दिशा देने के साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि यह जिम एक फिटनेस पार्क की तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी है, और इस जिम के खुलने से स्थानीय लोगों को फिटनेस का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

जिम की प्रमुख सुविधाएं
जीम वर्ल्ड के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि जिम में निम्नलिखित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:
✅ प्रोफेशनल ट्रेनर
✅ सीसीटीवी सर्विलांस
✅ विशाल पार्किंग सुविधा
✅ महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम व चेंजिंग रूम
✅ लॉकर रूम
✅ पर्सनल ट्रेनिंग की सुविधा
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जीम वर्ल्ड में आकर बेहतरीन सेवाओं का लाभ उठाएं और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

स्थानीय नेताओं ने की पहल की सराहना
पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने इस जिम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यदि समय मिला तो वे भी सुबह-सुबह जिम करने जरूर आएंगे।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक, जिम निदेशक विकास कुमार, समाजसेवी श्रवण यादब, वीरू चंद्रवंशी, कुंदन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
