दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर बिहारशरीफ में NDA कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न आज नालंदा जिला भाजपा अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में धूमधाम से मनाया गया। एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं।
इस अवसर पर भाजपा, जदयू, लोजपा, हम एवं रालोसपा के जिलाध्यक्षों ने मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने झूठी और धोखेबाज सरकार को नकारकर भाजपा के विकास मार्ग को चुनने के लिए दिल्लीवासियों का आभार प्रकट किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की झूठ और धोखे की राजनीति को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास का रास्ता चुना है।”
जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने कहा, “दिल्ली की यह जीत एनडीए को और मजबूत करेगी और विपक्षी दलों को कमजोर। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा और एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा।”
लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा, “यह जीत शोषित, वंचित और गरीबों की जीत है। संविधान के नाम पर झूठी राजनीति करने वालों को दिल्ली की जनता ने करारा सबक सिखाया है।”
इस मौके पर भाजपा जिला लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार, जिला मंत्री रवि राज, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, संतोष भारती, शितेष गुंजन, रविरंजन पांडेय, जदयू नगर अध्यक्ष नदीम जाफर, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, राजेश लाल, मनष्वी शर्मा और रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
