लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव ने सरमेरा प्रखंड में किया दौरा

नालंदा: लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने सरमेरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिंघौल, चेरो, सरमेरा, शेखड़ा सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत हासिल करने का मंत्र दिया।
सरकार पर साधा निशाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव ने अतिपिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने सरकार को “निकम्मी और कागज़ी सरकार” बताते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी हम पूरी तरह से आज़ाद नहीं हो पाए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमें अपनी मेहनत से खुद को मजबूत कर, अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।

“अब हमें खुद राजा बनना होगा”
अरमान देव ने कहा कि अब तक जिन लोगों को हमने अपनी ताकत देकर राजा बनाया, अब वक्त आ गया है कि हम अपनी ताकत खुद हासिल करें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जब तक अतिपिछड़े, वंचित, दलित और शोषित समाज खुद सत्ता में नहीं आएंगे, तब तक उनका विकास संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्षों से जिन लोगों को सत्ता में बनाए रखा गया, उन्होंने समाज के लिए कुछ नहीं किया। अब जरूरत है कि हम खुद अपने हक के लिए खड़े हों और बदलाव लाएं।
