लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने बिंद प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान

नालंदा जिले के बिंद प्रखंड में “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कतराही पंचायत के मकनपुर, बकरा, ईश्वरचक और अलीपुर गांवों का दौरा कर गणमान्य लोगों से मुलाकात की और एकजुट रहने की अपील की।
अरमान देव ने अपने संबोधन में कहा कि अब तक जिन सरकारों को बहुमूल्य वोट देकर सत्ता में बैठाया गया है, उन्होंने अतिपिछड़ा, दलित, शोषित और वंचित वर्ग को केवल लूटपाट, हत्या, बलात्कार और शिक्षा को कमजोर करने के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि अतिपिछड़ा वर्ग को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा ताकि इस बार सत्ता की कुर्सी पर उनका अपना प्रतिनिधि बैठ सके।

उन्होंने किसान, मजदूर और गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा व रोजगार को प्रदेश में ही सुलभ बनाने की जरूरत पर जोर दिया। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन की मौजूदा राशि को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा, “क्या कोई नेता या मंत्री उन लाभार्थियों से यह पूछता है कि वे 400 रुपए में एक दिन का भोजन भी कर सकते हैं या नहीं? राज्य सरकार को इन योजनाओं के अंतर्गत कम से कम 2500 रुपए प्रति माह देने की व्यवस्था करनी चाहिए।”
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, सुधांशु कुमार और सोनू कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
