राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 के लिए नालंदा के युवा हुए रवाना, डीएम कुंदन कुमार ने दिखाई हरी झंडी

0
IMG-20251222-WA0133

बिहार शरीफ (नालंदा) : जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में भाग लेने जा रहे नालंदा जिले के चयनित युवाओं को लेकर जाने वाले वाहन को नालंदा समाहरणालय परिसर, बिहारशरीफ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नालंदा जिले के प्रतिभागी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को मधुबनी जिले में किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए नालंदा जिले से कुल 24 प्रतिभागी एवं 03 दल प्रभारी रवाना हुए।

इस उत्सव में राज्य भर से चयनित युवा विभिन्न विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, नाट्य, चित्रकला, कविता पाठ, वाद-विवाद एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभागी युवाओं ने उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ उत्सव में भाग लेने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, संबंधित कर्मी तथा युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!