नालंदा: कुख्यात अपराधी का शव मिलने से मची सनसनी, करंट से हत्या का शक

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरनामा गांव के पार नदी बगीचा में मंगलवार दोपहर एक कुख्यात अपराधी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बसानपुर गांव निवासी हरे राम पासवान (36 वर्ष), पिता देवन पासवान, के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण जब पार नदी बगीचा की ओर गए, तो वहां हरे राम पासवान का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखते ही उनका रोना-धोना शुरू हो गया।
हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव पर पेट और अन्य हिस्सों में जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे करंट से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कुख्यात अपराधी था हरे राम पासवान
पुलिस के अनुसार, हरे राम पासवान पर नालंदा जिले के कई थानों में हत्या, लूट और डकैती के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे।
पुलिस की जांच
रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शव के पास से चोरी का पाइप और स्टार्टर बरामद हुआ है। शव की स्थिति और जलने के निशान से ऐसा प्रतीत होता है कि मौत करंट लगने से हुई है। हालांकि घटनास्थल पर बिजली का कोई तार नहीं मिला है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, परिजनों के बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
